जवाहर नवोदय विद्यालय में 110 पौधे लगाए

भीलवाडा(हलचल)जिले के हुरड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में वनमहोत्सव कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। बतौर मुख्यअतिथि और पूर्व प्राचार्य व वर्तमान सहायक आयुक्त लखनऊ रीजन सत्येंद्र गुप्ता ने जेएनवी परिसर में छात्रों के संग मिलकर वृक्षारोपण किया। वनमहोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता और शुद्धता के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। उन्होंने आम लोगो से पेंड़ों को कटाने से बचाने का आहवान किया।
इस दौरान विद्यालय में पीपल, अर्जुन, बहेड़ा, आंवला, केसिया, शीशम आदि प्रजातियों के 110 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के एनसीसी यूनिट के कैडेट्स ने विशेष रूप से सह्योग दिया सभी कैडेट्स ने एक एक पेड़ लगाया और रक्षा करने का वचन लिया में जेएनवी के उपप्राचार्य एनसीसी एनओ जसराज बालोटिया कला शिक्षक सुरेश चंद्र प्रजापति समाजिक विज्ञान शिक्षक हरि किशन मीना समेत कई अन्य उपस्थित थे।