भीलवाड़ा शहर के 110 व्यक्तियों का होगा सम्मान रविवार को
भीलवाड़ा |भीलवाड़ा नगर के 110 व्यक्तियों अर्थात पचपन सेवा भावी माहेश्वरी दम्पतियों को अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के द्वारा " माहेश्वरी कपल ऑफ़ द ईयर अवार्ड - मेड फॉर ईच अदर " सम्मान से आज 22 दिसम्बर रविवार को स्थानीय वरिष्ठ नागरिक मंच सभागार में दो सत्रों में समारोह आयोजित कर अभिनन्दन किया जा रहा है ! स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के सौजन्य से यह आयोजन किया जा रहा है !
कार्यक्रम में सभी दम्पत्तियों का सम्मान व्यवस्थित रूप से हो सके इस हेतु दो सत्रों में समारोह आयोजित किया जा रहा है - प्रथम सत्र प्रातः 10.30 बजे से 1 बजे तक वह द्वितीय सत्र दिन में 3 बजे से 5.30 बजे तक रखा गया है !
अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने इस समारोह में सम्मानित होने वाले सभी कपल्स को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके द्वारा की जा रही समाजसेवी गतिविधियों की सराहना की है ! समारोह की सफलता हेतु एवं सभी सम्मानित होने वाले दम्पत्तियों को बधाई एवं वह और अधिक सेवा कार्यों में संलग्न होकर कार्य करें इस हेतु शुभ कामनाएं राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय सभापति रामपाल सोनी ने अपने शुभकामना संदेश में भेजी है !