पातलियास पंचायत में लगाए 1100 पौधे
X
मंगरोप। पातलियास पंचायत में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधी अमर सिंह पुरावत नें चामुण्डा माता परिषर में पौधरोपण कर शुरुआत की। चामुण्डा माता परिषर सहित अन्य जगहों पर बरगद,पीपल, पीपल, आंवला, गुलमोहर, गुलर, बिल्वपत्र, नीम, जामुन, सेतुत, गुन्दा, आम आदि सहित कई प्रजातियों के करीब 1100 पौधे लगाकर उनकी सार सम्भाल की जिम्मेदारी ली।
इस दौरान सरपंच राजेन्द्र कुमार कंजर, ग्रामसेवक ममता जाट, उप सरपंच छोटु जाट, वार्ड पंच लादू जाट, रतन सिंह, भोपाजी भैरूलाल जाट, मदनलाल जाट, प्रकाश चन्द्र बैरवा, शंकर लाल जाट, राकेश शर्मा, देवी लाल जाट, पं.स.सदस्य प्रकाश मारू, श्यामलाल तेली, पटवारी संदीप, सत्तू गुर्जर, रमेश गुर्जर आदि सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं कई ग्रामीण मौजूद थे।
Next Story