बागोर: चारभुजा सेवा समिति ने 1100 और थाने में लगाए100 पौधे

बागोर: चारभुजा सेवा समिति ने   1100  और थाने  में लगाए100 पौधे
X

बागोर (कैलाश शर्मा) हरित भीलवाड़ा, हरित राजस्थान, एक वृक्ष माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत चारभुजा सेवा समिति के सदस्यों ने ज़ोरावर पुरा गाँव से जोरावरपुरा चोराये पर रोड के पास में पौधरोपण किया। इस अवसर पर अमरूद, जामुन, नींबू, आंवला, अनार, बेलपत्र तथा खेजड़ी के पौधे लगाए गए । चारभुजा सेवा समिति जोरावरपुरा के सभी सदस्य भेरू सिंह ,नारायण सिंह ,सांवर जाट ,अशोक गाडरी ,कैलाश गाडरी ,कैलाश जाट ,ग्राम सेवक श्याम जी शर्मा ग्राम पंचायत जोरावरपूरा उपस्थित रहे ।





थाने में 100 पोधें लगाए

बागोर थानाअधिकारी महेन्द्र मीणा के नेतृत्व में बागोर पुलिस थाने स्टाफ द्वारा 100 पोधें लगाये गये व साथ ही पोधें की ज़िम्मेदारी ली गई ।

Next Story