कोटड़ी चारभुजा नाथ ने एक लाख 11000 की पोशाक धारण की ,वर्मा परिवार द्वारा की गई है भेट
X
भीलवाड़ा( हलचल) मेवाड़ के प्रसिद्ध कोटडी चारभुजा नाथ को आज नोटों की आकर्षक पोशाक धारण कराई गई।
कोटड़ी चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश चंद्र जोशी ने हलचल को बताया कि भीलवाड़ा के वर्मा परिवार ने आज कोटडी श्याम ठाकुर जी को नोटों से बनी पोशाक भैट की ।
पोशाक 1 लाख 11 000 हजार रुपए से तैयार हुई हे जिसे रविवार को भगवान को धारण कराई गई । वर्मा परिवार से दीनानाथ वर्मा पत्नी स्वर्गीय निर्मला वर्मा निवासी भीलवाड़ा वालों की तरफ से पुजारी चंद्रशेखर पाराशर बाबूलाल पाराशर राजू पाराशर की मौजूदगी में भेट की गई ।जोशी ने बताया की पोशाक में 500 ,200 और 50 के नोट लगे हुये है।
Next Story