हलेड़ स्काउट ने 111 पौध तैयार कर किया पौधारोपण
X
भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ में संचालित नेशनल ग्रीन कोर ईको क्लब के स्काउट ने 111 नई पौध तैयार कर पौधारोपण किया। क्लब प्रभारी स्काउटर मुकेश कुमावत ने बताया की आदर्श, प्रवीण, कमलेश, प्रह्लाद सिंह, नारायण, अमन आदि ने विद्यालय परिसर में पूर्व में लगे पेड़ पौधों से 111 नई पौध तैयार कर उनका पौधारोपण किया। प्रभारी कुमावत ने बताया कि परिसर में पैड़ पौधों के बीज से अंकुरित हुए छोटे पौधों को कागज की गिलासों में मिट्टी भर कर उन्हें पुनः नये स्थान पर रोपित किया गया व पौधों का जिओ टेगिंग भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहिनी खटीक, उपप्रधानाचार्य लीला माहेश्वरी, गिरिजा व्यास, मुकेश कुमार काबरा, शुभा जैन, सत्यनारायण मारू, अनिल कुमार वासवानी, प्रेरणा त्रिपाठी, सीमा सेठिया, लीला हैड़ा, भीम सिंह व यास्मीन ख़ान का सहयोग रहा।
Next Story