देवनारायण भगवान के 1113 वें जन्मोत्सव पर मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

देवनारायण भगवान के 1113 वें जन्मोत्सव पर मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, खरेड़, सालरिया, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, कांदा, कुड़ी, बोरखेड़ा बोर्डियास, खजीना, रेड़वास, रघुनाथपुरा, लखमणियास आदि कई गांवों में आज भगवान श्री देवनारायण के 1113 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, माघ सप्तमी की पूर्व संध्या सोमवार रात्रि को देवालयों में रात्रि जागरण व भजन संध्या का आयोजन हुआ, देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव पर देवालय रंग बिरंगी रोशनी से सजाये हुए हैं, वही सुबह से ही खरेड़ देवनारायण, मोचडिया मंड देवनारायण बनकाखेड़ा व बगेड़ा देवनारायण सोपुरा सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई हैं, भगवान को खीर-पुरी व चूरमा-बाटी का भोग लगाया । बनकाखेड़ा मोचडिया मंड नारायण मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्त पैदल पहुंच रहे हैं । माही सप्तमी पर सवाईपुर में युवाओं ने गायों को हरा चारा डाला गया, जिस दौरान शिवनारायण गाडरी, महावीर सेन, कालू जाट, पूषा लाल माली, बनवारी वैष्णव आदि कहीं मौजूद रहे । कांदा गांव में वीर तेजा गौ सेवा उपचार केंद्र ट्रस्ट में गौ माता को 21 किलो लापसी खिलाई, वही गौ माता को हरा चारा भी डाला, जिस दौरान शिवराज जाट, देवराज जागा, किशन लोहार, दीपक जाट, रोहित जाट, प्रभु लाल जाट, महादेव बलाई, कमलेश बलाई, मुकेश जाट, कमलेश जाट आदि कई मौजूद रहे ।।

Next Story