देवनारायण भगवान के 1113 वें जन्मोत्सव पर 51 लीटर खीर का लगाया भोग

देवनारायण भगवान के 1113 वें जन्मोत्सव पर 51 लीटर खीर का लगाया भोग
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में बुधवार को भगवान श्री देवनारायण के 1113 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, माघ सप्तमी की पूर्व संध्या मंगलवार रात्रि को बन्नी के देवनारायण, बालक देवजी व बादलिया श्याम के देवालयों में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ, देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव पर देवालय रंग बिरंगी रोशनी व रंगीन गुबारों से सजाये हुए हैं, अल सुबह महाआरती की, सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, भक्तों ने देवनारायण भगवान को खीर-पुरी का भोग लगाया । कोठारी नदी किनारे स्थित बन्नी के देवनारायण मंदिर पर 51 किलो दूध से खीर बनाकर भोग लगाया । इस दौरान ठा. बजरंग सिंह, पुजारी बालू सालवी, रामेश्वर लाल जाट, भोपाजी गोपाल सेन, भोपाजी अंबालाल जाट, भंवर सिंह पुरावत, बहादुर दरोगा, भैरू सिंह, गोपाल जाट, सांवरमल दरोगा आदि कई मौजूद रहे ।

Next Story