पंचायत समितियों पर फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का हुआ शुभारंभ, 1149 किसानों का पंजीकरण कर बनाई फार्मर आईडी

भीलवाडा, । किसानों को सरकारी योजनाओं एवं लाभों से जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी “फार्मर रजिस्ट्री परियोजना“ का शुभारंभ आज बुधवार को जिले में किया गया, जिसके तहत 1149 किसानों का पंजीकरण कर उन्हें फार्मर आईडी प्रदान की गई। प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक ग्राम पंचायत पर तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शाहपुरा तहसील में आयोजित शिविर का निरीक्षण जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू द्वारा किया गया। जिला कलक्टर श्री संधू ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। शिविर में किसानों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

आगामी दिनों में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसान इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

Next Story