मोदी के “मन की बात” का 115 वां संस्करण सुना

मोदी के “मन की बात” का 115 वां संस्करण सुना
X

चित्तौड़गढ़ भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 25 में सेंथी स्थित डिप एंड सिप पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 115 वाँ लाइव प्रसारण एल ई डी पर देखा और सुना गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी ,विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट थे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी ने की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोहपुरुष देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए 29 अक्टूबर को देश में रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में अधिकाधिक देशवासियों से जुड़ने का आग्रह किया। साथ ही अगले माह स्वतंत्रता आंदोलन के नायक बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर भी उनके बताए आदर्शों पर चलने का अनुरोध किया। देश में साइबर फ्रॉड के माध्यम से हो रही घटनाओं से देशवासियों को बचाने के लिए एक ऑडियो वीडियो प्रस्तुतीकरण के माध्यम से तीन प्रमुख बातों रुको,समझो और फिर एक्शन लो को ध्यान में रखकर ही ऐसी घटनाओं से बचने की सलाह दी । साथ ही उन्होंने विश्व में एनीमेशन के बढ़ते प्रभाव की सराहना करते हुए एनिमेटर्स और क्रिएटर्स का मनोबल बढ़ाया। वी आर टूरिज्म और आत्मनिर्भरता को फोकस करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी त्योहारों पर वोकल फोर लोकल की भावना से खरीददारी करने की बात कही। सांसद सी पी जोशी ने कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को प्रत्येक वार्ड में जनता के साथ नियमित सुने और देखे जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे आम जनता तक मन की बात के हर विषय को पहुंचाया जाने से जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए तीन कदमों को आम जनता तक पहुंचाने का अनुरोध करते हुए अपने आसपास के क्षेत्र में संपर्क कर फिट इंडिया के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ाने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। कार्यक्रम में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल शिशोदिया,उदयपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन,जिला महामंत्री रघु शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनाणी,जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार,हर्षवर्धन सिंह रुद,मन की बात कार्यक्रम संयोजक परमजीत सिंह वधवा,गौरव त्यागी ,नगर महामंत्री शिवप्रकाश मंत्री ,हरीश गुरनानी,घनश्याम लोठ, लोकेश त्रिपाठी, मुरली बाहेती,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष इंद्रा सुखवाल, चंद्रशेखर सोनी,अलका चतुर्वेदी,चेतन गौड़,नगर मीडिया प्रभारी लोकेश मिश्रा, विष्णु सेन,झमकलाल सुखवाल, नगर आईटी आशीष, प्रांजल गर्ग आदि उपस्थित रहे। मन की बात कार्यक्रम संयोजक परमजीत सिंह वधवा ने सभी का आभार जताया।

Next Story