शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर स्टूडेंट्स से रकम वसूली , यूनिवर्सिटी ने की जांच शुरू,12 निजी कॉलेज रडार पर

शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर स्टूडेंट्स से रकम वसूली , यूनिवर्सिटी ने की जांच शुरू,12 निजी कॉलेज रडार पर
X

भीलवाड़ा/अजमेर।एमडीएस यूनिवर्सिटी से जुड़े निजी कॉलेजों में कम उपस्थिति को लेकर वसूली की शिकायत मिली है इसके चलते अब जांच पड़ताल शुरू की गई है कुछ कॉलेजों में उपस्थिति से छूट देकर वसूली की जानकारियां सामने आई है

यूनिवर्सिटी की ओर से गठित की गई जांच टीम एक प्राइवेट कॉलेज पहुचीं। यूनिवर्सिटी प्रशासन को कॉलेज के खिलाफ शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर स्टूडेंट्स से रकम वसूली सहित गंभीर शिकायतें मिली थी। जांच टीम के द्वारा अपनी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर यूनिवर्सिटी प्रशासन कार्रवाई करने का निर्णय लेगा।दरअसल, एमडीएस यूनिवर्सिटी के द्वारा एफीलिएशन प्राप्त 12 कॉलेज की सूची तैयार की गई है। इनके खिलाफ पिछले लंबे समय से यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई गंभीर शिकायतें मिल रही थी। इसमें विद्यार्थियों को डराकर रकम वसूलने, निश्चित संख्या से कम टीचर्स रखना, संसाधनों की कमी सहित कई शिकायतें शामिल है।जांच अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि एमडीएस यूनिवर्सिटी के द्वारा 12 कॉलेज की जांच के लिए टीम बनाई थी। यूनिवर्सिटी को इन कॉलेज के खिलाफ स्टूडेंट्स से अटेंडेंस शार्ट के नाम पर पैसे वसूलने और कई गंभीर शिकायतें मिली थी। इसी के तहत जांच टीम शनिवार को भोपो का बाड़ा स्थित मां सरस्वती महिला महाविद्यालय पहुंची थी।टीम के द्वारा कॉलेज के बच्चों से बातचीत कर जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट वॉइस चांसलर को तैयार करके दी जाएगी। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन आगे की कार्रवाई को अंजाम देगा।प्रोफेसर ने बताया कि जांच के दौरान टीचर्स की कमी मिली है। इसके साथ ही नागौर, मेड़ता, लाडनूं सहित कई यूनिवर्सिटी में भी जाकर जांच की गई है। इन सब की रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी जाएगी।

Next Story