रोकड़िया गणेश में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 को

By - bhilwara halchal |30 Oct 2024 1:51 PM IST
भीलवाड़ा। श्री शिव बालाजी एवं रोकड़िया गणेश मंदिर सेवा समिति द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सनातन धर्म का नेहरु रोड मंदिर पर 12 नवम्बर 2024 देवउठनी एकादशी पर आयोजित किया जा रहा है जिसमे 21 जोड़ो का लक्ष्य रखा है। पंजियन की अंतिम तारीख 5 नवम्बर 2024 है। विवाह में धर्म के माता पिता बनकर कन्यादान हेतु गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन हेतु विभिन्त कमोटियों का गठन किया गया जिसमे संयोजक बनवारी सोमाणी, राधेश्याम पालीवाल सह संयोजक, प्रेमप्रकाश शाह अध्यक्ष, प्रहलाद गर्ग सचिव, रतन जीनगर, शशि रंजन गोस्वामी, रामचन्द्र मूदड़ा, अशोक बिड़ला, दिनेश अरोड़ा आदि ने अपने विचार रखे।
Next Story
