मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 12 जनवरी को

भीलवाड़ा। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में 12 जनवरी को जयपुर में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जिला स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम 12 जनवरी, रविवार को महाराणा प्रताप सभागार, नगर निगम, भीलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले में नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र वितरण का किया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं और समुचित दिशा- निर्देश दिए हैं।

आयोजन के सफल संचालन हेतु जिला कोषाधिकारी टीना रोलानिया को नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

Next Story