विवाह सम्मेलन कार्यकारणी विस्तार बैठक 12 को
भीलवाड़ा । गाडरमाला समस्त घाणीवाल हिंदू तेली समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा मे, 25 अप्रैल को आयोजित होगा । सम्मेलन को लेकर उपनगर पुर के निकट गाडरमाला श्री शनि महाराज मंदिर घाणीवाल तेली समाज सराय प्रांगण मे 12 जनवरी 2025, रविवार, सुबह 11 बजे से, बैठक आयोजित होगी । घाणीवाल तेली समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक तेली ने बताया कि, इस बैठक मे निशुल्क विवाह सम्मेलन समिति का विस्तार कर अगली रुपरेखा तैयार की जाएगी i
Next Story