बागोलिया गांव में नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत

बागोलिया गांव में नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत
X



भीलवाड़ा( पुनीत जैन ) जिले के

करेड़ा थाना क्षेत्र के बागोलिया गांव 12 वर्षीय बालक देवराज कुमावत की नदी में गिरने से मौत हो गई।

थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि देवराज, जो बागोलिया का निवासी था, आज शाम अपने पिता भगवान लाल कुमावत के साथ खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालक का शव नदी से बाहर निकाला। शव को करेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया।

मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। ---


Next Story