राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता एवं भामाशाह सम्मान समारोह 12 से

भीलवाड़ा। मारू बुनकर युवा संगठन राजस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता एवं भामाशाह सम्मान समारोह "महाकुंभ 2025" का आयोजन 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए संगठन के सौरभ कटारिया ने बताया कि यह मेवाड़ क्षेत्र का अब तक का सबसे भव्य कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में समाज के उन भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने आयोजन में सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर समाज के भामाशाहों का सम्मान होना चाहिए, जिससे समाज में प्रगति की भावना बनी रहे और विकास की दिशा में कदम बढ़ें।
क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की टीमें भाग लेंगी, जिससे दोनों राज्यों के युवाओं के बीच आपसी एकता बढ़ेगी और उन्हें एक साझा मंच मिलेगा।
इस ऐतिहासिक महाकुंभ की शोभा बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार की राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राशमी प्रधान दिनेश जी बुनकर, समाजसेवी गोरधन जी तातेला सहित भीलवाड़ा जिले के कई स्थानीय राजनेता भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम समाज में नई ऊर्जा, एकता और प्रेरणा का संचार करेगा।
