मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत भीलवाड़ा देहात कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास 12 जनवरी को

मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत भीलवाड़ा देहात कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास 12 जनवरी को
X



भीलवाड़ा हलचल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन के तहत जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा देहात द्वारा एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सोमवार 12 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे स्टेशन स्थित डॉ बी आर अंबेडकर सर्किल पर आयोजित होगा।

जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा देहात के जिलाध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में होने वाले इस उपवास कार्यक्रम में मनरेगा योजना से जुड़े मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आवाज उठाई जाएगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पीसीसी सदस्य, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी, पूर्व विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं प्रत्याशी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, ब्लॉक व मंडल स्तर के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Next Story