भीलवाड़ा में 12 जुलाई को इन इलाकों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

X
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में 12 जुलाई 2025 को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते यह कटौती की जाएगी।
सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक:
11 KV सिटी फर्स्ट फीडर से जुड़े निम्नलिखित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी: आजादनगर ए, बी, सी सेक्टर- एलआईसी ऑफिस- एम एल वी कॉलेज व स्टाफ कॉलोनी- पांसल चौराहा- एकता कॉलोनी- कुम्भा सर्किल- कुम्भा छात्रावास के पीछे- बैरवा बस्ती- मोखमपुरा- जी एस टी भवन- सिटी फर्स्ट फीडर से संबंधित अन्य क्षेत्र-
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक:
11 केवी स्वागत फीडर से जुड़े निम्नलिखित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी: अपोलो कम्पनी- स्वराज- डी एस सलज़- राज सलज- सुदर्शन- सीमा सलज- सिल्वर फेब्रिक- एम बी टेक्स- साधना- समर्पण आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
Next Story