सीतारामजी की बावडी पर 120 दोहे का पाठ

सीतारामजी की बावडी पर 120 दोहे का पाठ
X

भीलवाड़ा बीएचएन। श्रीसीताराम रामायण मंडल सेवा समिति की ओर से शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष मे आयोजित रामचरित मानस नवाहन पारायण के पाचवे दिन व्यासपीठ पर विराजित रामायणी संत अर्जुनराम महाराज ने साजबाज के साथ 120 दोहे का पाठ किया गया।आज के पाठ मे सुमंत्र का वनवास से वापिस अयोध्या आगमन,दशरथ का राम विरह मे शरीर छोडऩा, भरत का ननिहाल से अयोध्या लौटना,भरत का राजपद लेने से इंकार व रामजी को मनाने के लिए वनगमन की निर्णय,भरत गुह संवाद ,ऋषियो से संवाद इत्यादि प्रमुख थे।करीब 300 भक्तो व्दारा सामूहिक पाठ किया जा रहा है। इस दौरान कल के पाठ से पूझे गये प्रश्न में रामकन्या माहेश्वरी भीमा शर्मा

कंचन देवी बाहेतीमन्जुला जोशी किरण समदानी गोरी शंकर गोपलान को पुरुस्कृत किया गया।

आज के पाठ मे भी प्रश्न पूछा गया जिसमे करीब 100 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।

Next Story