एक पेड़ देवनारायण के नाम पर छात्रों ने लगाये 120 पौधे

एक पेड़ देवनारायण के नाम पर छात्रों ने लगाये 120 पौधे
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) जितने ज्यादा पौधे होंगे उतना ही वातावरण पर असर पड़ेगा , आजकल भयंकर गर्मी एवं मानसून की असमानता व निष्क्रियता के कारण पेड़ पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। इसी संदर्भ में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *एक पेड़ मां के नाम* की तर्ज पर निकटवर्ती ग्राम पंचायत सीडियास के युवाओं ने छवरा का देवनारायण मंदिर पर *एक पेड़ देवनारायण के नाम* पर शनिवार को 120 पौधे लगाकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया साथ ही उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर टारगेट को पूरा करना ही पर्याप्त नहीं है इन पौधों की सार संभाल कर वृक्ष होने तक देखभाल करना सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है । इस अवसर पर महादेव गूर्जर नारायणपुरा , लक्ष्मण गूर्जर, देवपुरा, किशन गुर्जर , नाययण गूर्जर देवी लाल गुर्जर , कालु लाल गूर्जर , शंकर गूर्जर सीडियास समेत कई उपस्थित थे।

Tags

Next Story