कारसेवकों के स्मृति मे हुआ 121 यूनिट रक्तदान
भीलवाड़ा ।विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल एवं मंशापूर्ण महादेव व बालाजी सेवा समिति के सयुक्त तत्वाधान मे रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन मे बलिदान हुए हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। बजरंग दल महानगर संयोजक अखिलेश व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति हेतु 1990 में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि जन्मस्थली मुक्त कराने हेतु पहली कारसेवा आयोजित की गई,इस कारसेवा में तत्कालीन सपा सरकार के आदेश पर निहत्ते कारसेवकों और रामभक्तों पर गोलीबारी की गई जिसमें कई रामभक्तों की जान चली गई, उन कारसेवकों एवं राम भक्तों की आत्मा की शांति के लिए बजरंग दल द्वारा हुतात्मा दिवस रक्तदान कर मनाया जाता है और बलिदानी कारसेवकों और राम भक्तों को श्रद्धांजलि देते हैं, बजरंग दल की युवाओं द्वारा रक्तदान कर समाज को भी प्रेरित किया जाता है रक्तदान करने के लिए ताकि पूर्ण देशभर में रक्त की कमी से किसी के प्राण ना जाए|
इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी हुतात्मा दिवस(11 नवंबर से 18 नवंबर) हुतात्मा सप्ताह पर बजरंग दल और मंशापूर्ण महादेव व बालाजी सेवा समिति द्वारा माणिक्य नगर पार्क मे रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर मे 121 यूनिट रक्त संग्रह व कई व्यक्तियों का रक्त परिक्षण किया गया। रक्त संग्रह महात्मा गांधी हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा किया गया। भीलवाड़ा पी.एम.ओ डॉ अरुण गौड़, डॉ मुकुट राज शेखवात रक्तदान शिविर मे पधारे। रक्त संग्रह का उपयोग डेंगू पीड़ितों के सहायतार्थ किया जाएगा। शिविर मे मातृशक्ति व बहनों द्वारा भी रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर मे ओमप्रकाश बुलिया, विजय ओझा, रामप्रकाश बहेड़ीया, सत्यनारायण सोमानी, ओमप्रकाश लड्डा, सुमित खंडेलवाल, मुकेश प्रजापत, कर्मेश व्यास, सागर माली,हितेश नाथ योगी, प्रितेश जेथलिया, श्याम सुंदर शर्मा, गोपाल विजयवर्गीय मोहनी माली सहित सातों प्रखण्ड के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।