निःशुल्क चिकित्सा व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 124 रोगियों का उपचार हुआ

निःशुल्क चिकित्सा व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 124 रोगियों का उपचार हुआ
X

गेंदलिया। - क्षेत्र के निकटवर्ती दांथल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर युवक कैलाश चौधरी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में विशाल निशुल्क चिकित्सा व लेंस प्रत्यारोपण शिवर का आयोजन किया गया है ग्रामीणों ने वीर तेजाजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया । निःशुल्क नेत्र व चिकित्सा शिविर में डॉक्टर विनय बोहरा के द्वारा दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मरीजों को देखा गया। बस स्टैंड स्थित पुरानी पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर प्रभारी प्रकाश सिंह राणावत ने बताया कि शिविर में एक सो चौबीस मरीज को देखा गया व चौबीस लोगों का ऑपरेशन किया जाएगा।जिनका ऑपरेशन भीलवाड़ा में याशिका आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा में होगा । बाकी अन्य मरीजों को प्राथमिक उपचार, दवाइयां दी गई। शिविर के दौरान जोगेंद्र सिंह , भंवर सिंह ,कैलाश जाट महावीर सिंह, घनश्याम सिंह, शिवराज शर्मा, प्रवीण जाट ,उदय जाट सांवर जाट ,विनोद धायल, हनुमान हनुमान वैष्णव ,मनीष वैष्णव, देवराज सिंह ,प्रदीप शर्मा आदि लोगों का सहयोग रहा ।

Next Story