पट्टा विवाद में खूनी संघर्ष: सांगवा गांव में लाठी-डंडों से मारपीट, आठ घायल – 13 गिरफ्तार

सांगवा गांव में लाठी-डंडों से मारपीट, आठ घायल – 13 गिरफ्तार
X


बागौर (कैलाश शर्मा)थाना क्षेत्र के सांगवा गांव में पट्टा बनाने को लेकर मंगलवार रात बड़ा विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस संघर्ष में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे भड़का विवाद

ग्रामीणों के अनुसार, पुराने मकान के पट्टे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक पक्ष के उदयराम गाडरी, धापू गाडरी और कस्तूर गाडरी ने पट्टा बनाने की मांग की थी, जबकि दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई। आरोप है कि इस दौरान फोन पर धमकी भी दी गई थी। मंगलवार रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चल ग

सरपंच बीच बचाव में, लेकिन हालात बिगड़े

झगड़े की सूचना पर गांव के सरपंच और कई लोग बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन विवाद इतना बढ़ चुका था कि दोनों ओर से हमले शुरू हो गए। संघर्ष के दौरान चार वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए।


ये हुए घायल

मारपीट में आठ लोग घायल हुए। इनमें से कुछ को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया। घायलों के नाम इस प्रकार हैं:

उदयराम गाडरी – सिर और हाथ में चोट, हालत स्थिर

धापू गाडरी – गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती

कस्तूर गाडरी – पैर में फ्रैक्चर, इलाज जारी

लोभा गाडरी – हाथ और पीठ पर चोटें

बृज कंवर – सिर में गहरी चोट, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर

दीपक सिंह – हाथ टूटा, जिला अस्पताल में भर्ती

करण सिंह – चोटें आईं, लेकिन खतरे से बाहर

राकेश जाट – शरीर पर कई जगह चोट

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


Next Story