शिक्षा एवं खेल जगत की 130 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

पुर।
राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के तृतीय स्थापना दिवस पर पुर स्थित देमंड देवनारायण धार्मिक स्थल पर राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भगवत सिंह राठौड़ एवं अध्यक्ष संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह झाला विशिष्ट अतिथि रीको तीन नंबर चौराहा पंचमुखी हनुमान मंदिर महंत श्री लाल बाबा जमुना दास , श्री मुरारी पांडे वार्ड नंबर 1 पार्षद लाभ शंकर चौबे पार्षद मधु शर्मा, भाजपा के गौतम शर्मा, भाजपा गणेश मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा शेखावत,रोलेक्स प्रोसेस के चीफ इंजीनियर निर्मल श्रोत्रिय , लोकेश शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा ,पूर्व पार्षद सत्यनारायण मुछाला पूर्व सह वृत्त पार्षद योगेश सोनी रहे।
कार्यक्रम का आगाज सरस्वती पूजा वंदना के साथ किया गया इस दौरान संगठन के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य के सानिध्य में अतिथियों एवं राष्ट्रीय, प्रदेश तथा जिला संगठन के पदाधिकारी को अपर्णा ओढ़ाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में देशभर से आएवक्ताओं ने राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं को संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
अतिथियों एवं संगठन के पदाधिकारी द्वारा शिक्षा एवं खेल जगत की 130 उपनगर पुर की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया तथा राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना,शहर व देश का नाम रोशन किया।
