संयुक्त ट्रेड युनियनों का प्रदर्शन 14 अगस्त को

भीलवाड़ा। केन्द्र व राज्य सरकार की पूंजीपरस्त कोरपोरेट घरानों को मालामाल करने एवं श्रमिक कर्मचारीयों के हितों के खिलाफ कानूनों में संशोधन करने व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ केन्द्रीय श्रमिक संगठनों व स्वतंत्र फेडरेशनों व कर्मचारीयों संगठनों के आव्हान् पर भीलवाड़ा जिले की संयुक्त संघर्ष समिति इंटक, एटक, सीटू व एच.एम.एस. संगठनो के श्रमिक जिलाधीश कार्यालय पर 14 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों तथा राज्य सरकार की श्रमिको की समस्याओं के निराकरण बाबत जिलाधीश के मार्फत मांग पत्र महामहीम राष्ट्रपति, भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा के नाम सौपेगें।

Next Story