ड़साणिया का खेड़ा चारभुजानाथ को छप्पन भोग 14 को
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के ड़साणिया का खेड़ा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन जलझूलनी एकादशी 14 सितंबर को किया जाएगा । छप्पन भोग महोत्सव नव युवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि श्री चारभुजा नाथ छप्पन भोग महोत्सव के तहत आज बुधवार रात्रि को तेजाजी महाराज की बिंदोली निकल जाएगी तथा रात्रि 10:15 बजे खीर का भोग लगाया जाएगा । 14 सितंबर जलझूलनी एकादशी को दोपहर 1:15 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक छप्पन भोग को दर्शनों के लिए सजाया जाएगा तथा दोपहर 1:00 बजे चारभुजा नाथ रजत रेवाड़ी में विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे, वही रात्रि 9:15 बजे छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा ।
Next Story