जिला कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ केंडल मार्च 14 को

भीलवाड़ा । एआईसीसी के निर्णयानुसार एवं पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के निर्देशानुसार देश में लोकतन्त्र एवं प्रजातन्त्र की रक्षा करने तथा भाजपा द्वारा लोकतन्त्र पर किये जा रहे प्रहार के विरुद्ध देश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 14 अगस्त 2025 को वोट चोर गद्दी छोड़ केंडल मार्च का आयोजन किया जायेगा।

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में केंडल मार्च का आयोजन किया जायेगा। केंडल मार्च सूचना केन्द्र से सायं 07-30 बजे प्रारम्भ होकर गाँधी बाजार होते हुऐ भूपाल क्लब के सामने स्थित गाँधी सर्कल पर पहुँच कर समाप्त होगा। जिला प्रवक्ता चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस केंडल मार्च में सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन , पीसीसी सदस्य , पूर्व विधायक / विधायक प्रत्याशी , जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी , पंचायती राज एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी , अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी , ब्लॉक एवं मण्डल के पूर्व एवं वर्तमान के पदाधिकारी तथा युवा साथी उपस्थित रहेंगे।

Next Story