श्रीमद् जयाचार्य का 144वां निर्वाण दिवस मनाया
भीलवाड़ा। तेरापंथ धर्म संघ के चतुर्थ आचार्य श्रीमद जयाचार्य का 144वां निर्वाण दिवस तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में मनाया गया। साध्वी कीर्तिलता ने जयाचार्य की श्रृद्धासिक्त भावों से अभिवन्दना करते हुए कहा कि आचार्य भिक्षु द्वारा प्रदत्त मौलिक मर्यादाओं को सुरक्षित रखते हुये जयाचार्य ने तेरापंथ धर्म को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए उत्तर मर्यादाओं में परिवर्तन किया जिसकी बदौलत आज यह संघ पूरे विश्व में कोहिनूर की तरह चमक रहा है।
साध्वी शांतिलता, पूनम प्रभा, श्रेष्ठ प्रभा ने जयाचार्य के जीवन पर आधारित रोचक संवाद प्रस्तुत किया। अमिता बाबेल, पुष्पा पामेचा, पूजा चण्डालिया, वंशिका बडोला इस संवाद में संभागी बनी। महिला मंडल प्रचार प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि आज अक्षिता चौधरी ने नौ की तपस्या का प्रत्याख्यान किया। साध्वीवृन्द का शनिवार को प्रातः 6.40 बजे तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन से तेरापंथ नगर की ओर मंगल विहार होगा।