भीलवाड़ा के तीन डॉक्टरों सहित प्रदेश के 146 डॉक्टरों पर बर्खास्तगी की तलवार

भीलवाड़ा। प्रदेश के 146 डॉक्टर ढाई माह से अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर हैं। इनमें भीलवाड़ा के तीन डॉक्टर जिला अस्पताल के डॉ.ललित कुमार पाठक व बद्रीराम तथा गंगापुर सेटेलाइट हॉस्पिटल के डॉ.अजय कुमार सैनी भी शामिल हैं। इन सभी पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। राज्य सरकार ने नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि वे 48 घंटों में अपने ट्रांसफर/पोस्टिंग स्थान पर ज्वाइन करें वरना उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ.रविप्रकाश शर्मा ने 28 मार्च को नोटिस जारी किया है। राज्य सरकार ने 15 जनवरी 2025 को डॉटरों के ट्रांसफर/पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए थे। इसके बावजूद 146 डॉक्टर ने ट्रांसफर/पोस्टिंग स्थान पर ज्वाॅइन नहीं किया। इनमें सर्वाधिक 15 डॉक्टर नागौर के हैं। बूंदी, फलौदी, जयपुर, जैसलमेर में 9-9, चित्तौड़गढ़ 8, श्रीगंगानगर 6, बाड़मेर, बीकानेर, झालावाड़,
सलूंबर व सिरोही में 5-5, अजमेर, बालोतरा, जालोर, पाली, प्रतापगढ़ व राजसमंद में 4-4, बांसवाड़ा,
भीलवाड़ा, डूंगरपुर व हनुमानगढ़ में 3-3, सीकर, खैरथल-तिजारा, अलवर, बारां, डीडवाना-कुचामन व धौलपुर में 2-2, ब्यावर, दौसा, जोधपुर , कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, टोंक, उदयपुर व करौली में 1-1 डॉक्टर अनुपस्थित हैं। डॉक्टर के ज्वाइन नहीं करने से आमजन को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में समस्या आ रही। अब निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. रविप्रकाश शर्मा ने चेतावनी दी है कि इन डॉटर्स ने 48 घंटों में ज्वाइन नहीं किया तो राजस्थान सेवा नियम 86 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बिना छुट्टी स्वीकृत
कराए स्वैच्छा से गैरहाजिर अवधि को अकार्य अवधि मानते हुए पूर्व की सेवाओं को सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा।