मातेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा भोजन प्रसादी का आयोजन 15 अगस्त को

राजेश शर्मा धनोप। मातेश्वरी नवयुवक मंडल धनोप के सौजन्य से धनोप गांव के दो सरकारी व तीन अर्ध सरकारी विद्यालय के 1300 विद्यार्थियों व 200 अन्य स्टॉप कार्यकर्ता के लिए 15 अगस्त पर बैठाकर भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष की भांति लगातार 4 सालों से 15 अगस्त व 26 जनवरी को विद्यालय के बच्चों को भोजन प्रसादी करवाई जाती है। अध्यक्ष सुरेश सिरोठा ने बताया कि मंगलवार को मातेश्वरी नवयुग मंडल धनोप के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग का आयोजन कर ध्वजारोहण कार्यक्रम में माइक सेट की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली तथा विद्यालय में अध्ययन बच्चों की सूची ली। सुशील पंडा, कन्हैयालाल खाती, राजेश शर्मा, केदार प्रजापत, मनोज सेन, मनीष माली, मुकेश माली, पिंकेश बुरड़, कालू पुरी, कालू प्रजापत, पिंटू पालडेचा, बुद्धि प्रकाश माली, पप्पू पंचोली, उदयलाल सिरोठा, राम प्रसाद कीर, रघुवीर शर्मा, गौतम पंचोली सहित कई कार्यकर्ताओं का सहयोग रहेगा।

Next Story