भाविप की सभी शाखाओं को 15 जनवरी तक मनाना होगा संस्कृति सप्ताह
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से संस्कृति सप्ताह के आयोजन के लिए सभी शाखाओं को दिशा निर्देश जारी किए गए है। प्रकल्प संयोजिका अमृता उपाध्याय व सहसंयोजिका आभा बेली ने बताया की सभी शाखाओ को नवंबर से लेकर 15 जनवरी तक संस्कृति सप्ताह मनाना है। उन्होंने कहा की सप्ताह में शाखाएं महापुरुषों पर वेशभूषा प्रतियोगिता, धार्मिक प्रश्नोत्तरी, भजन व हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन शहर व गाँव की पिछडी व सेवा बस्ती में करें। शाखाएं मांड़ना, गीत, भजन, डांस प्रशिक्षण रखने की अपील की है।
सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल उदयपुर रवाना
भारत विकास परिषद में प्रांत स्तर का नेतृत्व करते हुए सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल भीलवाड़ा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के लिए उदयपुर रवाना हुई। इसका नेतृत्व शहर समन्वयक श्याम कुमावत, संगीत शिक्षक ललित कर रहे है। प्रभारी समेत 13 सदस्य दल बालवाहिनी के माध्यम से गए। उदयपुर में देशभक्ति, संस्कृत समूह गान व लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।