कलश यात्रा के साथ हवन कुण्ड में दी आहुतियां, हरिबोल प्रभातफेरियों का महासंगम 15 को

कलश यात्रा के साथ हवन कुण्ड में दी आहुतियां, हरिबोल प्रभातफेरियों का महासंगम 15 को
X

गेंदलिया। गेंदलिया के निकटवर्ती गांव सुठेपा में विशाल प्रभातफेरियों का महासंगम बुधवार को होगा । सुठेपा निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि नाथूलाल बगावत व बगावत परिवार की ओर से प्रथम दिवस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भगवान चारभुजानाथ पर हवन कुण्ड पर यज्ञ किया गया जिसमें दंपती जोड़ो दुवारा हवन कुण्ड में आहुतियां दी गईं और बगावत परिवार ने देश, गांव में सुख शांति की कामना की गईं। उससे पहले सुबह कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर भगवान के भजनों पर नृत्य करती चल रही थी व भगवान चारभुजानाथ की शोभायात्रा निकाली गईं । साथ ही यज्ञ स्थल पर अग्नि स्थापना,देवी देवताओं का आह्वान किया गया । बुधवार को सुबह आठ बजे प्रभातफेरियों का सगस जी महाराज के स्थान से शुभारंभ होगा जो मुख्य मार्गो से होते हुए सभा स्थल पहुंचेगी जहां धर्म सभा होगी और विसर्जन किया जाएगा। महाआरती होगी, भगवान चारभुजानाथ को प्रसादी का भोगलगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Next Story