खेत में 15 फीट लंबा अजगर दिखा, नील गाय के बच्चे को निगला

X
By - मदन लाल वैष्णव |21 Aug 2025 1:18 PM IST
भीलवाड़ा। लाडपुरा में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक किसान के खेत में 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अचानक खेत में अजगर की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने फौरन वन विभाग को इसकी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, किसान श्यामलाल सोहनलाल बेरवा के खेत में पहुंचे जहां अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया था। सूचना मिलते ही वनपाल लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम नाकादार लक्ष्मण जांगिड़, बालू धाकड़, शंभू मीणा, कालू मीणा और भवानी शंकर शर्मा मौके पर पहुँची। टीम ने सतर्कता के साथ अजगर को पकड़ने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से काबू में लिया गया और जंगल में छोड़ा गया। बाद में ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Tags
Next Story
