भीलवाड़ा : श्रमिक की मौत के बाद 15 लाख मुआवजे पर समझौता

भीलवाड़ा : श्रमिक की मौत के बाद 15 लाख मुआवजे पर समझौता
X



भीलवाड़ा अंकुर। आरएसडब्ल्यूप लिमिटेड चितौड़ रोड भीलवाड़ा में कार्यरत वेल्डर शिव प्रसाद वर्मा की मौत के मामले में रविवार को कंपनी प्रबंधन और श्रमिक संघ के बीच 15 लाख रुपये के मुआवजे पर समझौता हो गया।

जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 4:15 बजे कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत वेल्डर शिव प्रसाद वर्मा ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद महाराणा भूपाल सरकारी चिकित्सालय उदयपुर रेफर किया गया।

इलाज के दौरान 25 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

रविवार को आरएसडब्ल्यूप प्रबंधन, श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों और मृतक कर्मचारी के परिजनों के बीच आपसी सहमति से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने पर समझौता हुआ।

Next Story