भीलवाड़ा में 'सैन्य आराधना' काव्य संध्या 15 को

भीलवाड़ा में सैन्य आराधना काव्य संध्या 15 को
X


​भीलवाड़ा। 'सतत् सेवा संस्थान' द्वारा भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के अनुसार, आगामी 15 जनवरी 2026 को सेना दिवस के पावन अवसर पर 'सैन्य आराधना' नामक काव्य संध्या का आयोजन होगा।

​यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) में आयोजित किया जाएगा। चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि यह संध्या वीर जवानों के शौर्य, साहस और बलिदान को समर्पित एक विनम्र कोशिश है

Next Story