भामाशा सुवा सुथार की 15 साल पुरानी पहल: स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर बच्चों को भोजन

बेरा भेरुलाल गुर्जर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरा के जसवंतपुरा निवासी सुवालाल सुथार पिछले 15 सालों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।
सुवालाल सुथार ने शुरुआत में अपने घर से भोजन बनाकर बच्चों को विद्यालय में खिलाना प्रारंभ किया। जैसे-जैसे उनका व्यवसाय और घर में सुख-शांति बढ़ी, उन्होंने इसे भामाशाह की तरह बड़े पैमाने पर जारी रखा। पिछले 15 वर्षों से वह प्रत्येक वर्ष 50 किलो शक्कर के दानापुरी बनाकर विद्यालय में खुद जाकर बच्चों को खिलाते हैं।
इस वर्ष भी सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुवालाल सुबह 10 बजे विद्यालय पहुंचे और सभी छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ के साथ मिलकर बच्चों को बैठाकर भोजन करवाया। सुवालाल सुथार ने बताया कि यह परंपरा उन्होंने अपनी माता से सीखी है और उनका उद्देश्य है कि बच्चों के लिए किया गया यह महिम कार्य कभी बंद न हो। उन्होंने कहा, “जो आज तक मैं बच्चों को भोजन करवा रहा हूं, वह मेरी श्रद्धा और समाज के प्रति कर्तव्य का परिणाम है।”
सुवालाल की इस पहल से विद्यालय में न केवल बच्चों को पोषण मिलता है, बल्कि उन्हें समाज सेवा और भामाशाही की प्रेरणा भी मिलती है।
