खबर का असर...15 दिन बाद शुरू हुआ रोडवेज का संचालन

खबर का असर...15 दिन बाद शुरू हुआ रोडवेज का संचालन
X

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) । शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड कस्बे से भीलवाड़ा डिपो की रोडवेज बस जहाजपुर से सुबह 5:15 बजे फर्स्ट बस रवाना होकर पीपलूंद, खजुरी, अमरगढ़, काछोला, मानपुरा वाया त्रिवेणी से होते हुए सुबह 8:15 बजे भीलवाड़ा पहुंचती है। और शाम को भीलवाड़ा डिपो से 8 बजे रवाना होकर वापस इसी गंतव्य से रात्रि 10:45 बजे जहाजपुर पहुंचती है। इस बस के संचालन को 9 जुलाई शाम को भीलवाड़ा डिपो के मुख्य प्रबंधक द्वारा बंद कर दी गई । जिसकी खबर 17 जुलाई को भीलवाड़ा हलचल पर प्रकाशित होने के बाद खबर का हुआ असर रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों, यात्रियों व ग्रामीणों की मांग पर मुख्य प्रबंधक द्वारा रोडवेज बस का संचालन 15 दिन बाद पुन: सुचारू करवाकर यह रोडवेज बस सेवा प्रारंभ की गई।

यह बस बुधवार को भीलवाड़ा डिपो से शाम 8 बजे प्रारंभ होकर वाया त्रिवेणी से रात्रि 10:45 बजे जहाजपुर पहुंची अगले दिन गुरुवार को जहाजपुर से रवाना होकर पीपलूंद बस स्टैंड पर सुबह 5:30 बजे पहुंची। जहां पर पीपलूंद उपसरपंच सावन टांक के नेतृत्व में ग्रामीणों और यात्रियों सहित आम नागरिकों ने रोडवेज बस के चालक कैलाश शर्मा और परिचालक सोजी राम मीणा का माला पहनाकर स्वागत किया गया। ग्रामीणों, यात्रीयों, मजदूरों ने रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक व अधिकारियों का हार्दिक आभार जताया।

इस बस सेवा को बंद हुए लगभग 15 दिन हो गए। जिससे ग्रामीणों और यात्रियों व दिहाड़ी मजदूरों को आने जाने मे काफी कठिनाइयों व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यह बस सेवा प्रारंभ होने से दिहाड़ी मजदूर सुबह जल्दी इस बस द्वारा समय पर पहुंचकर, दिन भर मजदूरी करके, और आम नागरिक व यात्री भी अपना अन्य कार्य करके, वापस शाम को अपने घर पहुंचने मे आसानी हो गई। अब उनको आने-जाने में किसी प्रकार की मुश्किलों और कठिनाईयों व परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा जिससे उन सभी यात्रियों व मजदूरों और भीलवाड़ा में स्थित जिला अस्पताल मे किसी एडमिट बीमार मरीज के परिजनों और अन्य बीमार मरीज को दवाई गोली एवं इलाज के लिए आने जाने में सुविधा रहेगी।

इस दौरान उपसरपंच सावन टांक, गोविंद गौड, शंभू लाल रेगर, करीम खान, रामपाल खारोल, मांगीलाल धोबी, विनोद खाती, सुनील पुरी, सीताराम तेली, रामावतार तेली, मुस्ताक मोहम्मद, भेरू लखारा, जगदीश जाट, सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

Next Story