मेजा में 15 फीट पानी

मेजा में 15 फीट पानी
X

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा की जीवन रेखा रह चुके मेजा बांध के लिए खुशखबरी आई है। रायपुर क्षेत्र का लड़की बांध शुक्रवार रात छलक गया। बांध पर एक इंच की चादर चल रही है। मेजा भरने में लड़की बांध का अहम योगदान रहा है। ऐसे में लड़की बांध के छलकने से मेजा भरने की उम्मीद जगी है। मंगलवार दोपहर 1.30 बजे तक मेजा बांध 15 फीट तक भर चुका है ।

Next Story