पोटलां में भजन संध्या एवं शोभायात्रा 15 को
पोटलां । कस्बे में एक शाम श्री चारभुजा नाथ के नाम का आयोजन रावला चौक स्थित श्री चारभुजा जी मंदिर के सामने बुधवार को होगा | शिवलाल जोशी ने बताया कि एक शाम प्रभु श्री चारभुजा नाथ के नाम का आयोजन बुधवार को होगा मंदिर की विशेष साज सजा होगी वहीं भगवान श्री चारभुजा नाथ का भी विशेष श्रृंगार कराया जाएगा जिसमें प्रभु श्री सांवलिया सेठ पांवणा के रूप में पधारेंगे | सांवलिया सेठ मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा एवं भगवान का भी विशेष श्रृंगार कराया जाएगा बुधवार दोपहर राजसी लवाजमे से मंदिर से रथ में सवार होकर शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश करेंगे नगर भ्रमण कर चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेंगे जहां संध्या आरती होगी । भजन संध्या में गायिका चंचल मालवीया एवं गायक सुधीर पारिक द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी मंच संचालन बद्री बसंत लोहार करेंगे | वहीं गुरूवार को कलश शोभायात्रा का आयोजन होगा कलश यात्रा समापन के पश्चात सांवलिया सेठ मंदिर पुनः मंदिर पर पहुंचेंगे जिसे लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चली रही है।