भीलवाड़ा नगर निगम से पांच दमकल जैसलमेर भेजी जबकि 15 कर्मचारी बाड़मेर के लिए रवाना

X
By - राजकुमार माली |9 May 2025 2:46 PM IST
भीलवाड़ा (अंकुर) भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध के हालातो को देखते हुए भीलवाड़ा से दमकल की पांच गाड़ियां जैसलमेर भेजी गई है जबकि शुक्रवार को 15 दमकल कर्मचारी बाड़मेर भेजे गए हैं।
जानकारी के अनुसार पांच दमकल वाहन नगर निगम से कल जैसलमेर के लिए रवाना किए गए जबकि शुक्रवार सुबह 15 और कर्मचारियों को बाड़मेर के लिए रवाना किया गया इससे पहले यहां महिला फायरमैनो ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा की कामना की है इस अवसर पर महापौर पाठक द्वारा संबंधित कार्मिकों को माला पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की गई, इस अवसर पर छोटू लाल फायर अधिकारी, हरनारायण माली सचिव सहित निगम अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
Next Story
