रामधाम में बच्छ बारस पर 150 तुलसी के पौधे वितरित, गाय व बछड़े की महिलाओं ने की पूजा
भीलवाड़ा । मां-बेटे के वात्सल्य का प्रतीक लोकपर्व बच्छ बारस भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पर शुक्रवार को श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस मौके पर नर्बदा तट खरगोन के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने श्रद्धालुओं को 150 तुलसी के पौधे वितरित किए। संत श्री के सानिध्य में महिलाओं ने गाय व बछड़े की पूजा की। इस मौके पर संत श्री ने कहा कि तुलसी हर घर में होनी चाहिए तुलसी के घर में रहने व नियमित सेवन से ऊर्जा व शक्ति बढ़ती है। उन्होंने कहा कि अन्न उतना ही लो थाली में की व्यर्थ न जाए नाली में। व्यक्ति को अहंकार का सदैव त्याग करना चाहिए। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि प्रवचन के दौरान कीर्तन भज गोविंदम बालमुकुंदम परमानंद हरे हरे से रामधाम गुंजायमान रहा। बछ बारस पर गए व बछड़े की पूजा के लिए महिलाओं के आने का क्रम जारी रहा। महिलाओं ने गाय व बछड़े की पूजा कर परिक्रमा लगाई। पूजा अर्चना में ग्वाल शंकर कीर, मनीष कीर, दिलखुश कीर का सहयोग रहा। चातुर्मास के तहत नियमित सुबह 9 बजे स प्रवचन हो रहे है । रविवार को साप्ताहिक रामायण पाठ का आयोजन दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक क्यारा के बालाजी पुर में होगा। पाठ में भाग लेने वाले भक्तों के लिए की ऑटो सुविधा छोटी पुलिया, सुभाष नगर, बड़ा मंदिर, धान मंडी से रहेगी। प्रसाद की व्यवस्था भगवान व कौशल्या देवी करनानी की तरफ से रहेगी। राम धाम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कुंज बिहारी जागेटिया की ओर से 5 हजार एवं दीपक मानसिंहका की ओर से 21 हजार रूपये सहयोग मिला।