कोहिनूर सेवा समिति ने 150 जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्वेटर

भीलवाड़ा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कोहिनूर सेवा समिति द्वारा सामाजिक सरोकार की एक अनुकरणीय पहल की गई। संस्था की ओर से कड़ाके की ठंड को देखते हुए 150 जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटरों का वितरण किया गया। कार्यक्रम संस्था के संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड एवं अध्यक्ष छीतर मल गेंगट के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुआ। संरक्षक डाड ने संबोधित करते हुए कहा कि’’समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही सच्ची सेवा है।’’
संस्था के अध्यक्ष छीतर मल गेंगट ने बताया कि कोहिनूर सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में बच्चों को राहत पहुंचाना है। उन्होंने संकल्प दोहराया कि संस्था भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा से जुड़े कार्य निरंतर करती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारी श्याम लाल बी गारू, प्रहलाद आदिवाल, पुरण लौट (पहलवान), राकेश गेंगट, सत्यनारायण गोयर, महावीर गेंगट, सत्यनारायण चन्नाल एवं रवि लौट सहित कई स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
