सांवलिया सेठ को लगाया 1500 किलो अनकुट का भोग, भजन संध्या देर रात तक चली

सांवलिया सेठ को लगाया 1500 किलो अनकुट का भोग, भजन संध्या देर रात तक चली
X


पोटलां

सांवलिया सेठ मंदिर पर शनिवार शाम को सांवलिया सेठ मित्र मंडल द्वारा अनकुट एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया | सांवलिया जी मित्र मंडल के सदस्यों एवं मंदिर पुजारियों ने बताया कि खेखरा एवं गोवर्धन पूजा के अवसर पर सांवलिया सेठ मंदिर परिसर पर शनिवार शाम भजन अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित हुआ इस दौरान भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें पिंटू सेन द्वारा सांवरिया सेठ दे दे..... खम्मा रे खम्मा मारा पोटलां का श्याम ने गणी रे खम्मा... गायिका निरमा धनगर द्वारा सुन सांवरा मंडपिया वाला काली गाड़ी लानी है..... लादू जिंगपुरा द्वारा गुरु महिमा का बखान किया वहीं गायक सुखलाल सेन, पिंटू सेन की जुगलबंदी के सुमधुर भजनों ने वहां मौजूद भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया



भजन संध्या में हनुमानजी की झांकी एवं कृष्ण सुदामा की मित्रता पर अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो... जैसे भजनों संजीव नाटक मंचन हुआ उनके मित्रता को देखकर भक्त भाव विभोर हो गए मंच संचालन बद्री बसंत लोहार ने किया | मंदिर मंडल द्वारा 1500 किलो का अन्नकूट का तैयार किया गया जिसमें कद्दू, चक्करी, लौकी, पालक, गोभी, मिर्च, टमाटर, जैसी सब्जियों 900 किलो सब्जी तैयार की गई वहीं केसर युक्त 600 किलो चावल तैयार किए गए जिसमें चवला, मूंग, काजू, बादाम, ड्राई फ्रूट से निर्मित अनकुट तैयार कर भक्तों में बांटा गया | प्रसाद रात्रि 12 बजे से प्रारंभ हुआ भक्तों ने पंक्ति पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया जिसमें आसपास के अनेक गांवों के हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया मंदिर परिसर पर आकृषक रोशनी कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की गई कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने जमकर आतिशबाजी करी भगवान का भी आकर्षक श्रृंगार कराया गया भक्तों ने दर्शन कर क्षेत्र के लिए मंगल कामनाएं की |

Next Story