आमली बारेठ में बही राम नाम की भक्ति की गंगा, निकली 151 गांवों की रामधुनी

धनोप (राजेश शर्मा) । बुधवार को आमली बारेठ गांव में 151 गांवों की रामधनी निकली। शाहपुरा रामस्नेही संप्रदाय के पिठाधिश्वर महाराज निर्मल राम जी महाराज के सानिध्य में रामधुनी का आयोजन हुआ जिसमें महाराज ने बताया कि जो व्यक्ति हमेशा दूसरों की मदद करता परमात्मा सदैव उसकी मदद में तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सदैव अपने सामर्थ्य के अनुसार परमार्थ कार्यों में अपनी भागीदारी अवश्य निभानी चाहिए तथा धर्म एवं धन की परिभाषा बताते हुए कहा कि धन वह वस्तु है जो सदैव नहीं टिकता, यह तो आता जाता रहता, परंतु धर्म मनुष्य के साथ अंतिम समय तक रहता जो ही व्यक्ति के मोक्ष का मार्ग तय करता ना कि धन इसलिए व्यक्ति को जीवन में सदैव धार्मिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभानी चाहिएं। रामधुनी मंडलों ने मुख्य मार्ग पर नगर भ्रमण करते हुए गांव में राम नाम की भक्ति की गंगा बहा दी। समाजसेवी गोपाल लाल कुमावत परिवार द्वारा आयोजित 17वीं हरि बोल प्रभात फेरी में सम्मिलित 151 गांवों से आईं हुई प्रभात फेरी मंडलों के राम भक्तों ने बैंड बाजे-गाजे के साथ हरि कीर्तन करते हुए निकले। राम भक्तों की प्रभात फेरियों के साथ घोड़ा बग्गी में सुशोभित विराजित ठाकुर जी चारभुजा नाथ की शोभायात्रा भी निकाली। हरे कृष्णा हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम नाम के उच्चारण के साथ राम भक्तों का जगह-जगह गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के साथ वार्ड पंच भेरुलाल गुर्जर, वार्ड पंच विकास वैष्णव, केदार गुर्जर, मोहित गुर्जर, समिति संरक्षक शौकीन कुमावत, घीसालाल कुमावत सहित कई ग्रामवासी प्रभात फेरी के साथ चले। कार्यक्रम के उपरांत समस्त राम भक्तों को कुमावत परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा सामूहिक प्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान केदार लाल धाकड़, मिश्रीलाल धाकड़, शिवजीराम धाकड़ सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।