मेजा बांध में आया 15.19 फीट पानी
X
भीलवाड़ा । जिले में बरसात के चलते बांधों में पानी आया है। जल संसाधन विभाग के अनुसार मेजा बांध में 15.19 फीट पानी आया है जबकि बांध की भराव क्षमता &0 फीट है। इसी तरह सरेरी बांध (भराव क्षमता 2& फीट) 6.79 फीट पानी आया है। अरवड़ बांध (24) में 8.7& फीट, खारी बांध (21) में 12.14 फीट, नाहर सागर (15.25) में 12.50 फीट पानी, उम्मेद सागर (13) में 4.99 फीट, मातृकुण्डिया (22.57) में 7.15 फीट पानी आया है।
कोठारी बांध, गोवटा बांध, जेतपुरा बांध, पचानपुरा, मांडल तालाब, डामटी कोकड़ा, लड़की बांध, शिवसागर पारोली, जालिया तालाब, रणजीत सागर तालाब गुरलां फुल भर चुके है ।
Next Story