ऑपरेशन एंटीवायरस- गुम हुये 16 मोबाइल बरामद, साइबर ठगी में लिप्त दस लोगों से पूछताछ, संबंधित थानों को दी सूचना

भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेशभर में चलाये जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत जिला पुलिस ने गुम हुये 16 मोबाइल बरामद किये हैं। इसके साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों में साइबर ठगी के प्रकरणों में जिले के लिप्त 10 लोगों से पूछताछ कर संबंधित थानों को सूचित भी किया गया। इनमें जोधपुर पूर्व के शास्त्रीनगर थाना क्षैत्र मे 16 लाख की धोखाधडी की शिकायत के संदिग्ध भी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि साईबर अपराधियों पर नकेल कसने एंव उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए 10 जुलाई से प्रदेशभर में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत भीलवाड़ा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुये 16 मोबाइल बरामद कर वास्तविक मोबाइल धारकों को सौंपें हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देश के विभिन्न क्षैत्रो मे साईबर ठगी के प्रकरणो मे जिले के लिप्त 10 व्यक्तियों से पूछताछ कर सम्बन्धित थाने को सूचित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई। इनमें से जिला जोधपुर पूर्व के शास्त्रीनगर थाना क्षैत्र में 16 लाख की धोखाधडी की शिकायत के संदिग्ध लालचन्द खाती पुत्र देवकरण खाती निवासी खातीखेडा हुरडा भीलवाडा को डिटेन कर पूछताछ कर सम्बन्धित थाना को सूचित किया गया।

Next Story