रायपुर इलाके में 16 नाबालिक बच्चों का रुकवाया बाल विवाह, परिजनों को किया पाबंद

भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना इलाके में पुलिस और प्रशासन की टीम ने 16 नाबालिग बच्चों का बाल विवाह रुकवा दिया। ये विवाह 16 व 21 जनवरी को होने थे। टीम ने नाबालिगों के परिजनों को भी बाल विवाह नहीं करवाने के लिए पाबंद करवाया है।

नवाचार संस्थान के जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि संस्थान के रेड एण्ड रेस्क्यू ऑफिसर भगवत सिंह चारण ने रायपुर थाना क्षेत्र के सगरेव , रामा, अगलवास, गल्यांबड़ी, भीटा गांव में नाबालिक बालक के बाल विवाह की सूचना पर रायपुर थाना पुलिस से सम्पर्क कर दीवान घीसालाल मय पुलिस टीम साथ सगरेव , रामा, अगलवास, गल्याबड़ी, भीटा पहुंचे, जहां 16 व 21 जनवरी को 16 नाबालिक बच्चों का विवाह होने की सूचना मिली थी। टीम ने दस्तावेजों की जांच की तो ये बालक नाबालिग निकले। टीम ने तुरंत कार्रवाई कर परिवार को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया। साथ ही टीम ने नाबालिक के परिजनों को बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है ।

Next Story