अलग-अलग थानों में 16 वांछित आरोपी गिरफ्तार, चोरी से लेकर ड्रग्स तस्करी तक के अपराधी दबोचे

अलग-अलग थानों में 16 वांछित आरोपी गिरफ्तार, चोरी से लेकर ड्रग्स तस्करी तक के अपराधी दबोचे
X


​भीलवाड़ा हलचल । जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 16 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

​विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई गिरफ्तारियों का विवरण:

​1. मादक पदार्थ तस्करी (NDPS एक्ट):

​पुलिस थाना बिजौलिया: भुणास (नागौर) निवासी दशरथ (32 वर्ष) को 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

​पुलिस थाना माण्डल: निम्बाहेड़ा निवासी महेश कुमार तेली (23 वर्ष) को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ 8/15 और 08/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दबोचा गया।

​2. अवैध खनन और चोरी:

​पुलिस थाना बडलियास: पुलिस ने यहाँ एक साथ 4 आरोपियों दयाल राजपूत, सांवरमल गुर्जर, किशनलाल गुर्जर और कैलाश गुर्जर को धारा 303(2) बीएनएस और खनन अधिनियम (MMDR एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया।

​3. शांति भंग और मारपीट:

​पुलिस थाना शाहपुरा: पुलिस ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने और विभिन्न धाराओं में वांछित 4 आरोपियों शिवराज जाट, पुखराज जाट, भागचन्द जाट और महावीर जाट को गिरफ्तार किया।

​पुलिस थाना रायपुर: लक्ष्मण गुर्जर (40 वर्ष) को मारपीट और एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया गया।

​4. अन्य महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां:

​पुलिस थाना सुभाषनगर: बांदनवाड़ा निवासी दीपक खटीक उर्फ दीपसा को धारा 303(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया।

​पुलिस थाना भीमगंज: सीमा गुर्जर को विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों के आधार पर धारा 308(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया।

​पुलिस थाना हनुमाननगर: अवैध शराब मामले (आबकारी अधिनियम) में राजू मीणा को गिरफ्तार किया गया।

​पुलिस थाना पुर: चेक बाउंस के मामले (NI एक्ट) में भैरूलाल रेगर को गिरफ्तार किया गया।

​पुलिस थाना बिगोद: भैरूलाल जाट को धारा 125 सीआरपीसी के तहत पकड़ा गया।

​अपराध और जिले की हर ताजा खबर के लिए जुड़े रहें 'भीलवाड़ा हलचल' के साथ।

Next Story