दो दिवसीय फिजियोथैरेपी शिविर 16 व 17 को
भीलवाड़ा । श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा फिजियोथैरेपी शिविर 16 एवं 17 अगस्त 2024 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक महात्मा गांधी चिकित्सालय के कमरा नं. 1 में रखा गया है। इसमें डॉ. आमोद शर्मा व डॉ. आकांक्षा आगाल सभी रोगियों को देखकर उचित सलाह देगें और सियाटिका, हाथ पैरों में सूनापन, कुल्हे का प्रत्यारोपण, घुटना का प्रत्यारोपण भी देखा जाएगा।
समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इसमें कमर दर्द, घुटना दर्द, गर्दन दर्द, घठिया आदि सभी रोगों को देखकर उचित सलाह देगें व जिनके थैरेपी की जरूरत होगी, उनको थैरेपी देगें।
Next Story