फुटबॉल 17 वर्ष छात्रा वर्ग में बिगोद को हराकर सराणा ने जीता खिताब

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास कस्बे में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष प्रतियोगिता के तीसरे दिन 17 वर्ष फाइनल का मुकाबले में सराणा की टीम ने बिगोद को हराकर खिताब अपने नाम किया । मुख्य तकनीकी सलाहकार भंवर गाडरी ने बताया कि तीसरे दिन 6 मुकाबले खेले गए, जिनमें चार सेमीफाइनल व दो फाइनल के मुकाबले खेले गए । 17 वर्ष में पहला सेमीफाइनल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता कला बनाम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिगोद के बीच खेला गया, जिसमें बिगोद की टीम 2-0 जीती । दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा बनाम देवनारायण राजकीय बालिका आदर्श विद्यालय तेली खेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें सराणा की टीम 1-0 से जीत दर्ज की, दोनों टीमें फाइनल में पहुंची । छात्र 19 वर्ष पहला सेमीफाइनल का मुकाबला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिगोद बनाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास के बीच खेला गया, जिसमें बिगोद की टीम विजेता रही । दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला देवनारायण राजकीय बालिका आदर्श विद्यालय तेली खेड़ा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता कला के बीच खेला गया, जिसमें दांता कला की टीम विजेता रही । 17 वर्ष आयु वर्ग में फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा बनाम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिगोद के बीच खेला गया, कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में नतीजा निकाला गया, जिसमें सराणा की टीम 4-1 से विजेता बनती हुई, मैच अपने नाम करते हुए 17 वर्ष वर्ग का खिताब अपने नाम किया, वहीं तीसरे स्थान पर तेली खेड़ा की टीम रही । 19 वर्ष में आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिगोद बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता कला के बीच खेला जाएगा । आज प्रतियोगिता का समापन होगा, समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इन्जि. कन्हैयालाल धाकड़, मांडलगढ़ पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, अध्यक्षता अक्षय त्रिपाठी जिला अध्यक्ष कांग्रेस, विशिष्ट अतिथि विजय सिंह राणावत पूर्व प्रधान कोटड़ी, भंवरलाल गुर्जर पंचायत समिति सदस्य, मोहनलाल शर्मा पूर्व पंचायत समिति सदस्य, गोपाल सुवालका सरपंच आमा, प्रकाश चंद्र रैगर सरपंच बड़लियास शामिल होंगे ।।

Next Story